हाथों-हाथ बिक रही रैडक्रॉस सोसाइटी की कंट्रीब्यूशन स्लिप

--Advertisement--

100 रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप पर रखी गई है क्रेटा गाड़ी और कई अन्य बड़े ईनाम, रैफल ड्रॉ में रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अंशदान दें और बड़े ईनाम भी जीतें: डीसी

हिमखबर डेस्क

गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली विश्वव्यापी संस्था रैडक्रॉस सोसाइटी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने तथा इसमें अधिक से अधिक अंशदान प्राप्त करने के लिए सोसाइटी की जिला इकाई द्वारा निकाले जा रहे  रैफल ड्रॉ की कंट्रीब्यूशन स्लिप हाथों-हाथ बिक रही हैं।

100 रुपये की इस कंट्रीब्यूशन स्लिप को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपायुक्त कार्यालय परिसर के काउंटर पर पहुंच रहे हैं। इन कंट्रीब्यूशन स्लिप्स को उपायुक्त कार्यालय के अलावा जिला के सभी उपमंडलों, ब्लॉकों तथा पंचायतों तक भी पहुंचाया जा रहा है।

उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि यह रैफल ड्रॉ 8 मई को विश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर निकाला जाएगा। रैफल ड्रॉ में पहले पुरस्कार के रूप में ह्यूंडई की लग्जरी गाड़ी क्रेटा रखी गई है। इसके अलावा द्वितीय पुरस्कार के रूप में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकल, तृतीय पुरस्कार में 2 होंडा एक्टिवा स्कूटियां, चौथे पुरस्कार में एलजी की 55 इंच की 3 एलईडी, पांचवें पुरस्कार में एलजी की 4 ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनें, छठे पुरस्कार के रूप में सैमसंग ए16 के 5 मोबाइल फोन, सातवें पुरस्कार में 7 माइक्रोवेव ओवन और आठवें पुरस्कार के रूप में 10 स्मार्ट वॉच रखी गई हैं।

उपायुक्त ने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। इस संस्था के लिए आम लोगों से अंशदान प्राप्त करने के लिए ही रैफल ड्रॉ निकाला जा रहा है। इसके माध्यम से लोग जहां अपनी नेक कमाई से रैडक्रॉस के लिए अंशदान दे सकते हैं, वहीं उनके लिए यह बड़े ईनाम जीतने का भी सुनहरा अवसर है। उन्होंने सभी जिलावासियों से रैडक्रॉस सोसाइटी की कंट्रीब्यूशन स्लिप खरीदकर इस ड्रॉ में भाग लेने की अपील की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...