हाटेशवरी माता मंदिर में काष्ठ कला से निर्मित दरबार मे होंगे भव्य दर्शन

--Advertisement--

पांच साल लग गए भव्य दरबार को बनाने में, अब दिखेगी माता प्राचीन रूप में, पहले नवरात्र पर जय कारे से गूंज उठा हाटेशवरी मंदिर

मंडी – अजय सूर्या

मंडी जिला की शक्तिपीठ हाटेशवरी मंदिर वीरवार को पहले नवरात्रे पर मंदिर परिसर जय जयकारे से गूंज उठा। हाटेशवरी माता मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नंद लाल ठाकुर ने बताया कि नवरात्रों के लिए मंदिर में साज सजा के साथ हर नवरात्रे पर भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बार माता के मंदिर में काष्ठ कला से प्राचीन शैली में निर्मित भव्य दरबार में माता के प्राचीन रूप में दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से इस काष्ठ कला का काम चला हुआ है। जो तकरीबन समाप्ति पर है। जबकि माता का मुख्य द्वार और उसकी छत के साथ गणपति और प्राचीन मूर्तियों के कक्ष भी पूरी तरह से काष्ठ कला से निर्मित हो चुके है।

उन्होंने कहा कि अब यह भव्य द्वार प्राचीनों मंदिरों की तरह बन गया है। जहां माता के प्राचीन दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस काष्ठ कला के निर्माण में जन सहयोग से लाखों रुपये का खर्च किया गया। इस पर देवी देवताओं के प्राचीन मंदिरों का निर्माण करने वाले कलाकारों ने दिन रात मेहनन्त करके ये कला कृतियां बनाई है।

इस कृतियों में सभी देवी देवताओं के साथ माता के सभी नवरूपो को भी बनाया गया है।माता के भव्य द्वार के साथ माता की प्रक्रिमा भी पूरी तरह से प्राचीन काष्ठ कला कृतियों से सुसजित है। उन्होने कहा कि इस काष्ठ कला के लिए सबसे महंगी सागवान की लकड़ी का उपयोग किया गया है।

उन्होंने कहा कि मंदिर में अब तक करोड़ो रूपये का निर्माण कार्य चला हुआ। जिसमें मंदिर के सौन्दर्यकरण के साथ रसोई, शौचालय और आधुनिक सुविधाओं का हाल भी बन रहा है। उन्होंने कमेटी की तरफ से सभी भक्तजनों और दान दाताओं का भी आभार जताया है। जिन्होंने अपना सहयोग और समय दिया है।

मंदिर के कोषाध्यक्ष बलदेव राणा ने कहा कि इसमें काफी धन खर्च किया गया है। अब माता का मुख्य द्वार और अन्य कक्ष औऱ परिक्रमा में प्राचीन मंदिर की लुक आती है। इसके अलावा मंदिर कमेटी ने आधुनिक सुविधाओं वाला साउंड लेस हाल भी तैयार किया है। जिसमे शादी और अन्य आयोजनों के साथ खुले परिसर की व्यवस्था है।

उन्होने कहा कि मंदिर में एक शौचालय के साथ नई रसोई का भी निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के वरिष्ठ उप प्रधान संत राम गुप्ता और एचआर गुप्ता ने बताया कि मंदिर कमेटी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तरह से ततपर है। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के साथ हर जरूरत की व्यवस्था कर रही है। जिसने मंदिर कमेटी के सदस्य अपना सक्रिय योगदान दे रहे है। मंदिर कमेटी के मुख्य सलाहकार ने बताया कि मंदिर कमेटी कई कल्याणकारी योजनाओं को भी चला रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब में सुबह-सुबह बड़ा धमाका, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे मजदूर

पंजाब - भूपेंद्र सिंह राजू शहर के नामी वेरका मिल्क...

सोना 3,726 रुपए सस्ता, पांच दिन में 5,677 रुपए गिरे दाम, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से 25,000 रु. नीचे

हिमखबर डेस्क दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम में भारी...

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर अगले माह से रेलगाड़ियों की बहाली की उम्मीद

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चक्की खड्ड...