धर्मशाला – राजीव जस्वाल
हाजिरी रजिस्टर में दो बार हाजिरी न लगाने पर शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह मामला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमानाबाद का है। शिक्षक को अब इस बारे में अपना पक्ष रखना होगा।
शिक्षा विभाग की मानें तो इस अवधि में अगर शिक्षक का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उपनिदेशक इंस्पेक्शन विंग (शिक्षा) कांगड़ा प्रकाश चंद सुकेतिया के मुताबिक संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। शिकायत में बताया गया था कि शिक्षक पिछले कुछ दिनों से हाजिरी रजिस्टर पर दो समय हाजिरी नहीं लगा रहा था।
संबंधित शिक्षक को इस बारे में कई बार कहा भी गया, लेकिन शिक्षक पर कोई असर नहीं हो रहा था, जिस कारण शिकायत उपनिदेशक इंस्पेक्शन विंग (शिक्षा कांगड़ा प्रकाश चंद सुकेतिया के पास पहुंची और औरचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिकायत को सही पाया और संबंधित अध्यापक को इस बारे में नोटिस दिया गया है।
बताया जा रहा है कि अगर अध्यापक का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो अध्यापक के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे में जिस तरह से शिकायत आई थी और अब तक के निरीक्षण व पड़ताल में अध्यापक पर गाज गिरना तय मानी जा रही है।
शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए ढांचागत व्यवस्था व शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करना भी जरूरी है। ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारी समय समय पर औचक निरीक्षण करते हैं।