हाइड्रा से टकराया तेज रफ्तार ट्राला, हाई वोल्टेज तारों से उठी चिंगारियों ने मचाई तबाही, 3 वाहनों में लगी

--Advertisement--

हाइड्रा से टकराया तेज रफ्तार ट्राला, परवाणू में हाई वोल्टेज तारों से उठी चिंगारियों ने मचाई तबाही, बड़ा हादसा टला

सोलन – रजनीश ठाकुर

औद्योगिक नगर परवाणू के सेक्टर-5 में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एक भारी मालवाहक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभे से चिंगारियां निकलने लगीं और देखते ही देखते ट्राले में भीषण आग लग गई।

आग की लपटों ने आसपास खड़ी एक हायड्रा मशीन, कार और स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्राले का संतुलन बिगडऩे के बाद वह सडक़ किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराया, जहां एक हायड्रा भी मौजूद था। खंभे की हाई टेंशन लाइन से निकली चिंगारियों ने कुछ ही पलों में आग को विकराल रूप दे दिया।

फायर ऑफिसर अनिल कुमार के बोल

फायर ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें शाम लगभग पांच बजे घटना की सूचना मिली थी। टीम ने समय रहते पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और एक बड़ी दुर्घटना होने से टाल दी। फायर ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि फायर टीम ने समय पर पहुंचकर आग को काबू में किया और अन्य आसपास के औद्योगिक इकाइयों को किसी बड़े खतरे से बचा लिया।

फायर विभाग के अनुसार इस अग्निकांड में चार वाहन जिसमें एक मालवाहक ट्राला, हायड्रा, स्कूटी और कार को भी भारी नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...