हाइट शाहपुर मे वार्षिक दो दिवसीय उत्सव इंद्रहार समारोह का आयोजन

--Advertisement--

छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समा बाँधा, मेधावियों को मिला सम्मान

शाहपुर – नितिश पठानियां

शाहपुर के हाइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट कालेज का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव इंद्रहार का आज आगाज किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन के मुख्य अतिथि मेजर विशाल शर्मा एजुकेशन स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव, विनय धीमान जिला पर्यटन विकास अधिकारी, आर.टी.ओ. फ्लाइंग स्क्वाड कांगड़ा, मुरारीलाल उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन विद्यालय के प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था, चेयरमैन रमन कायस्था, स्वाति कायस्था सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अर्जुन सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। ‘स्प्रिंग स्प्री थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

स्प्रिंग स्प्री का समाज को संदेश है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम किया जाए जो भी वेस्टेज है उसे रिसाइक्लिंग किया जाए या उसका इस्तेमाल किया जाए। इस सत्र में द्रोणाचार्य कॉलेज रैत, ज्ञान ज्योति पब्लिक कॉलेज के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई।

कार्यक्रम के दौरान कालेज एमडी दुष्यंत कायस्था, चेयरमैन रमन कायस्था व प्रिंसिपल डॉ अर्जुन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम के पहले दिन एकल नृत्य, एकल गायन, मॉडलिंग की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।

मुख्यातिथि के द्वारा बच्चों को वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं व अन्य प्रतियोगिताओं की परफारमेंस के लिए पुरस्कृत किया गया। विभिन्न मंचों पर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने वाले और कॉलेज का गौरव बढ़ाने वाले विभिन्न छात्रों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।

मुरारी लाल ने शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियां का महत्व बताते हुए विजेताओं को बधाई दी समारोह में उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक बधाई देने के साथ प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन किया गया।

इनको किया पुरस्कृत 

कार्यक्रम के अंतिम चरण मे मुख्यातिथि मुरारी लाल ने ऑफ स्टेज तथा खेल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। 100 मीटर मोनिका वीए.एलएलबी प्रथम ,पल्लवी वीए.एलएलबी सलोनी वीए.एलएलबी द्वितीय श्रुति वीए.एलएलबी तृतीय रही। 400 मीटर में पल्लवी प्रथम, श्रुति द्वितीय मोनिका तृतीय 200 मीटर में पूनम प्रथम, सलोनी द्वितीय, कैरम में निखिल बी.टेक शॉर्ट पुट मे प्रथम आरशि वीए.एलएलबी, चेस मे विश्वा, वीए.एलएलबी मे अभय आकांक्षा मेहंदी मे श्रुति, बी.टेक फोटोग्राफ मे श्रेया बी.टेक, भाषण और कविता मे प्रथम कोमल वी.टेक एलएलबी रंगोली मे प्रथम कोमल, मीनाक्षी और बलजीत कौर रहे। क्रिकेट मे लडकियों मे प्रथम रही वीए. एलएलबी, कबड़ी में प्रथम रही गर्ल हॉस्टल की टीम और वालीबॉल मे वीए.एलएलबी रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...