हर व्यक्ति को समान अधिकार दिलाने में डा अंबेडकर की अहम भूमिका: बाली

--Advertisement--

बोले, धर्मशाला में बनेगा अंबेडकर भवन, नगरोटा बगबां में स्थापित होगी प्रतिमा     

धर्मशाला, 14 अप्रैल – हिमखबर डेस्क 

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि वे एक समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे जिन्होंने हमें सोचने का नया नजरिया दिया।

सोमवार को धर्मशाला के लायंस क्लब में वाल्मीकि सभा के सौजन्य से डा भीम राव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि डा अंबेडकर ने कभी हार नहीं मानी और कठिन संघर्षों के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय समाज में फैली छुआछूत, जातिवाद और असमानता के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कमजोर वर्गों को अधिकार दिलाने के लिए कई आंदोलन चलाए और भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई।

उनका सपना था कि ऐसा भारत का निर्माण सुनिश्चित किया जाए जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग का हो।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि धर्मशाला में अंबेडकर भवन निर्मित किया जाएगा इस के लिए भूमि चयनित करने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने कहा कि अंबेडकर की स्मृतियों को संजोने के लिए नगरोटा बस स्टैंड पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिस के लिए एचआरटीसी की ओर से दस लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसके लिए अपनी ओर से पांच लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की गई। इसके साथ ही वाल्मीकि सभा को सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर अंबेडकर की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के लिए 11 लाख की राशि भी स्वीकृत करने की घोषणा की गई।

इससे पहले वाल्मीकि सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र पाल तथा स्थानीय सभा के अध्यक्ष रमन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए डां अंबेडकर की जीवन मूल्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर एससी कमीशन के सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा, पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, एसडीएम संजीव भोट, तहसीलदार गिरिराज सहित पार्षद तथा वाल्मीकि सभा के जिला भर से विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...