हर घर में नल व शुद्ध जल सरकार का लक्ष्य : गर्ग

--Advertisement--

बिलासपुर- सुभाष चंदेल

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने तीन करोड़ 42 लाख रुपये से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना कोटलू ब्राह्मणा व आठ लाख से निर्मित पंचायतघर कोटलू ब्राह्मणा के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया।

उन्होंने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना कोटलू ब्राह्मणा के निर्माण से ग्राम पंचायत छत, संडयार, और कोटलू ब्राह्मणा के 30 गांवों की लगभग 7207 लोगों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी गांवों में 565 मुफ्त पेयजल के कनेक्शन लगाए गए हैं। इस योजना के तहत कुल 13 पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण किया गया है, जिनमें से चार ओवर हेड टैंक बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जलजीवन मिशन के तहत विभिन्न पेयजल योजनाओं के निर्माण पर लगभग 83 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जुलाई 2022 तक पूरे प्रदेश में प्रत्येक घर में पेयजल का नि:शुल्क कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
करलोटी और आसपास की सात पंचायतों के लिए पूर्व में निर्मित पेयजल योजना को फीड करने के लिए 20 करोड़ से पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के निर्माण से इस क्षेत्र में हर मौसम में भरपूर पेयजल उपलब्ध रहेगा। जल्द ही इस योजना का शिलान्यास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोटलू ब्राह्मणा पंचायत के विकास के लिए तथा विभिन्न कार्यों के लिए 20 लाख की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने महिला मंडल कोटलू बिदला को तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित चार महिला मंडलों को सामान खरीदने के लिए प्रति 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर, शालू रणौत, श्रवण कुमार, प्रधान पुष्पा देवी, उपप्रधान विवेक कुमार, पंकज चंदेल, परमजीत, अरविद वर्मा, यशपाल शर्मा, लाला मनोहर लाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...