देहरा – शिव गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा जारी बजट 2023 24 हर एक वर्ग के लिए अति सराहनीय व लाभदायक है। यह ब्यान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र शर्मा द्वारा जारी प्रेस व्यप्ति में दिया गया।
शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह बहुत ही लोक हित लुभावना बजट है । इस बजट में प्रदेश के हर एक वर्ग का ख्याल रखा गया है।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक विधवा पेंशन, शिक्षा , स्वास्थ्य, रोजगार व नशा मुक्ति हर एक वर्ग का ख्याल रखते हुए हिमाचल के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रदेश की तरक्की को दूरदर्शी लेकर दिया गया बजट है ।
यह लोग लुभावना बजट है क्योंकि इसमें हर एक वर्ग को साथ लेकर हिमाचल को प्रगति की ओर ले जाने का प्रयास किया जाएगा।
इस लोकहित बजट से यह प्रतीत होता है कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन को लेकर किए गए अपने वादे को लेकर आगे बढ़ रही है जिसका प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर्दिक स्वागत व धन्यवाद करती है।