हर एक पंचायत में पहुँचना हमारा उद्देश्य – डॉ० श्रुति
कुल्लू – अजय सूर्या
उपरोक्त कथन डॉ०श्रुति भारद्वाज निदेशक सांफिया फाउंडेशन नें ग्राम पंचायत मौहल में ग्राम सभा के दौरान कहे। जिस दौरान उन्होंनें कहा कि साँफिया फाउंडेशन दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए जो थैरेपी सेवाएँ मुहिया कराती है, उसे गाँव – गाँव जाकर आम जन तक पहुँचाना बहुत आवश्यक है ताकि छोटे बच्चों में बढ़ रही दिव्यांगता को कम किया जा सके।
इसी उद्देश्य से आज हमारी दो टीमों नें अलग-अलग पंचायतों में जाकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। जिसमें पहली टीम ग्राम पंचायत मौहल तथा दूसरी टीम ग्राम पंचायत भुट्टी कॉलोनी गई थी।
बीजू हिमदल कार्यक्रम प्रबंधक साँफिया फाउंडेशन नें ग्राम पंचायत ज़रड़ भुट्टी कॉलोनी में उपस्थित लोगों को साम्फ़िया फ़ाउंडेशन द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में दी जाने बाली थैरेपी सेवाओं जैसे फ़िज़ियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनल थैरेपी, स्पीच थैरेपी एवं विशेष शिक्षा के बारे जानकारी दी।
राम सिंह उपप्रधान ग्राम पंचायत जरड नें साँफिया फाउंडेशन के अधिकारियों का पंचायत में महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार जताया और भविष्य में हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पंचायत ग्राम पंचायत मौहल में प्रधान इशरा देवी तथा ग्राम पंचायत जरड़ भुट्टी कॉलोनी में प्रधान हर्षा ठाकुर तथा साँफिया फाउंडेशन की तरफ़ से समाजसेविका धनेश्वरी ठाकुर, सन्नी, मनु एवं इंटर्नशिप स्टूडेंट तारकेश्वरी व तान्या ठाकुर मौजूद रहे।