हरोली के रविकांत शर्मा बने चंडीगढ़ के मेयर

--Advertisement--

Image

ऊना, अमित शर्मा

विधानसभा हरोली के गांव खड्ड से सम्बंधित रविकांत शर्मा ने अपनी काबिलियत से राजनीति में उच्च मुकाम हासिल करते हुए लोहा मनवाया है। रविकांत शर्मा ने आज चंडीगढ़ में मेयर का पद हासिल कर पूरे हिमाचल का नाम रोशन कर दिया है। गौरतलब है कि हरोली के गांव खड्ड के केवल कृष्ण शर्मा के घर जन्मे रविकांत शर्मा ने ऊना से ही अपनी शिक्षा पूर्ण की और कारोबार व नौकरी की तलाश में चंडीगढ़ का रुख किया था।

शुरू से ही भाजपा की विचारधारा रखने वाले रविकांत ने लगातार पार्टी के कई अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया। चंडीगढ़ स्टेट में महासचिव से लेकर अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया तो पार्टी ने इन्हें एमसी का चुनाव लड़वाया। जिसमें अपने चुनाव में ही उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी के लगातार 15 वर्ष तक रहे स्टेट अध्यक्ष की पत्नी को सैकड़ो वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। इसके बाद उनकी जीत का सिलसिला लगातार आगे बढ़ता रहा।

एमसी बनने के बाद रविकांत कभी डिप्टी मेयर तो कभी सीनियर डिप्टी मेयर बनकर राजनीति की उच्च बुलंदियां छूते रहे। वही इस बार उन्हांने चंडीगढ़ एमसी के सबसे बड़े पद मेयर को हासिल कर लिया है। रविकांत को इसके लिए 17 वोट मिले जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी को 5 वोट ही मिले और 2 वोट रिजेक्ट हुए। रविकांत शर्मा लगातार अपने गांव खड्ड आते रहते है और खासकर युवाओं को खेलो के प्रति जागरूक व प्रेरित भी करते रहते है।

अपनी जीत अर्जित कर अपना कार्यभार लेते ही रविकांत शर्मा ने कहा कि मेयर बनते ही उनकी सबसे पहली प्राथमिकता चंडीगढ़ के सर्वागीण विकास की रहेगी। चंडीगढ़ में कही भी विकास की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की देवभूमि में उनका जन्म हुआ और वही उन्होने अपनी शिक्षा पूर्ण की है। जिसे वह कभी नही भुला सकते। वह आज जिस मुकाम पर पहुंचे है, इसके लिए वह हिमाचल की धरती के सदैव ऋणी रहेंगे। उनकी जीत के बाद मेयर बनने की खबर जैसे ही उनके गांव तक पहुंची। गांव में खुशी का खासा माहौल बन गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...