हिमखबर डेस्क
हरियाणा की राजनीति में आज हुए एक बड़े घटनाक्रम के तहत सुबे में जेजेपी ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया। जेजेपी की ओर से समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सूबे के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री के साथ ही पूरी कैबिनेट ने भी इस्तीफा दे दिया है।
उधर, इस उठापटक की राजनीतिक के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैणी को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी जा रही है और वह आज शाम पांच बजे शपथ ले सकते हैं।
बताया जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जेजेपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई आपकी गतिरोध जारी था, जिसको लेकर जेजीपी ने खट्टर सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी।
आज शाम को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यह भी चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करनाल से लोकसभा सीट के लिए चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।