हरिपुर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मोके पर मौत

--Advertisement--

हरिपुर – निशा ठाकुर

बनखंडी सड़क पर पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत गुगा मंदिर के पास ट्रैक्टर पलटने से चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिन में एक खाली ट्रैक्टर – ट्राली जो की बनखंडी से हरिपुर की ओर आ रहा था हरिपुर से कुछ मीटर पहले उतराई पर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिस कारण उसे चला रहे ट्रैक्टर चालक रामकुमार की मौके पर मृत्यु हो गई। इस खबर को सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

थोड़ी ही देर में आसपास के सारे इलाके में सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान रामकुमार पुत्र प्रकाश चंद उम्र लगभग 44 वर्ष निवासी शेर लोहरा के रूप में हुई है। मृतक पिछले कई वर्षों से ट्रैक्टर चला रहा था गुगा मंदिर के पास उतराई पर ट्रैक्टर का नियंत्रण खोने से ट्रैक्टर सहित गहरी खाई में जा गिरा।

मृतक अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया। इस हादसे के बाद रिश्तेदार सगे संबंधी मौके पर पहुंचे और साथ ही हरिपुर थाना प्रभारी पवन कुमार भी अपनी पूरी टीम के साथ तुरंत मौका पर पहुंच गए थे उन्होंने विभागीय कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा हॉस्पिटल में भेज दिया और आगे की कार्रवाई जारी है।

स्थानीय निवासियों ने इस हादसे की वजह का सीधा आरोप लोक निर्माण विभाग पर जड़ दिया उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे आज दिन तक विभाग द्वारा ठीक नहीं किया गया है। तथा घटनास्थल पर सड़क का तंग होना भी एक घटना की वजह बताई जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

दर्दनाक हादसा: जिंदा जल गईं 20 सवारियां, बाइक को टक्कर मारने के बाद बस में लगी आग

हिमखबर डेस्क आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के कल्लूरुमंडल के...

हिमाचल में फिर बदला मौसम, 27 से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर से...

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, शराब पीकर वाहन चलाने पर 202 लाइसेंस सस्पेंड

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, आठ महीने में...