ज्वाली – शिबू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा के अधीन ग्राम पंचायत हरनोटा में कैंसर पीड़ित गरीब व्यक्ति का नाम बीपीएल से काटने का मामला उजागर हुआ है।
ग्राम पंचायत निवासी पुष्पिंदर कुमार पुत्र लाल ने बताया कि वह पहले पेंटर का काम करता था, लेकिन पांच साल पहले काम करते समय गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी। इस समय मेरा इलाज टीएमसी कांगड़ा में चल रहा है। मुझे इस समय टांडा के डाक्टरों ने कैंसर जैसी बीमारी के लिए लगातार पच्चास कीमो लगाने के लिए कहा है, जिसके लिए मुझे हर रोज टीएमसी जाना पड़ता है।
पीड़ित पुष्पिंदर कुमार ने बताया कि मुझे बीपीएल में होते थोड़ी मेडिकल जैसी सुविधाएं मिल रही थीं, लेकिन इस ग्राम सभा में मेरा नाम काट दिया गया। पीड़ित पुष्पिंदर कुमार अपनी फरियाद लेकर एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह के पास पहुंचा तथा नाम बीपीएल में डलवाने की मांग की है, ताकि मेडिकल जैसी सुविधाएं मिल सकें।
पंचायत प्रधान रक्षा देवी ने बताया कि यह कैंसर का मरीज था इस समय इसे मेडिकल की जरूरत थी। नाम काटने में पंचायत का कोई भी रोल नहीं है। नाम काटने का काम सर्वे टीम ने किया है।
इस बारे में एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है तथा इसकी जांच की जाएगी कि आखिरकार किस वजह से पीड़ित का नाम काटा गया है।
इस बारे जब पंचायत सदस्य सुरेश कुमारी से जानना चाहा तो उन्होंने बताया हमे आदेश था कि पंचायत सदस्य सर्वे टीम के साथ बी पी एल के घरो में जाए ! नाम काटना सर्वे का अधिकार था ! लेकिन यह पंचायत बासी कैसर पीड़ित था ऐसा नहीं होना चाहिए था !
पंचायत प्रधान रक्षा देवी से पूछा गया तो उन्होंने वताया कि यह कैंसर का मरीज था इस समय इसे मेडिकल की जरूरत थी नाम काटने में पंचायत का कोई भी रोल नही है ! नाम काटने का नाम सर्वे टीम ने किया है!