स्टाफ रिपोर्टर — हमीरपुर
एक साल से अधिक की अवधि के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगडि़यानी में आयोजित जनमंच में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक बुजुर्ग ने जनमंच मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर जनमंच में पहुंचा था। यहां बुजुर्ग व कर्मचारियों के बीच बहसबाजी हो गई। माहौल बिगड़ता देख बुजुर्ग को वहां से हटा दिया गया। पुलिस टीम ने बुजुर्ग को माइक से हटाकर पंडाल में पीछे कर दिया। पांडाल से निकलते समय बुजुर्ग ने जनमंच मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। जब पुलिस कर्मचारी बुजुर्ग को पकड़कर पंडाल से पीछे ले जा रहे थे, तो बुजुर्ग व्यक्ति कह रहा था कि यह जनमंच है, इसमें उसे बात रखने का पूरा अधिकार है। हालांकि बहसबाजी के चलते जनमंच का माहौल खराब न हो, इसके चलते इसे माइक से हटा दिया गया। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति अपने गांव में सिंचाई की स्कीम का पानी न पहुंचने की समस्या को हल करवाने के लिए जनमंच में पहुंचा था।
समस्या की सुनवाई के दौरान ही माहौल गरमा गया। शिकायतकर्ता और कर्मचारियों में बहसबाजी शुरू हो गई। पुलिस कर्मचारियों ने बीच बचाव किया और बुजुर्ग व्यक्ति को मौके से हटाया। इससे असंतुष्ट व्यक्ति ने जनमंच के पंडाल से बाहर निकलते ही जनमंच मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। दरअसल इस जनमंच में सात पंचायतों के लोगों की समस्या का समाधान किया जाना प्रस्तावित था। यह व्यक्ति बड़सर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत से संबंध रखता था। इससे पहले भी वह कई जनमचों में शिकायत लेकर जा चुका है। समस्या का समाधान न होने के चलते बुजुर्ग एक बार फिर रविवार को आयोजित जनमंच में पहुंचा। समस्या का समाधान तो नहीं हो सका, लेकिन हंगामा जरूर हो गया।
सरवीण बोलीं, चार बार ऐसा कर चुका है.
यह जनमंच की अध्यक्षता कर रही सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि कुछ लोग इस तरह की हरकत करते हैं। यह व्यक्ति चार जनमंच में इस तरह का कार्य कर चुका है। अधिकारी समस्याओं को लेकर संजीदा हैं और जो लोग गंभीरता से अपनी समस्या रखते हैं, उनकी समस्याओं का समाधान भी जनमंच में गंभीरता के साथ किया जा रहा है।