हमीरपुर- अनिल कपलेश
सैनिकों के परिवार में जन्मे हमीरपुर शहर के हीरानगर कलोनी के रंजीत सिंह को वीरवार को भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया। वहीं संयोग से आज उनका जन्मदिन भी था। मेजर जनरल रंजीत सिंह का जन्म 27 जनवरी, 1969 को हुआ और 1986 में एनडीए के 75वें बैच में शामिल हुए।
उन्हें 16 दिसम्बर, 1989 को 21 साल की उम्र में सेना में पहला कमीशन मिला। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय योल, मुंबई व उधमपुर आदि विभिन्न स्थानों पर की है। रंजीत सिंह ने कहा कि यह माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों की इच्छा और आशीर्वाद था कि वह इसे हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि सेना में देश के लिए सेवा करना पारिवारिक परंपरा है और उन्हें खुशी है कि वह देश की सेवा में लगे हुए हैं।