हनुमंत कथा से लौट रहे एक ही परिवार के 7 लोगों ने गाड़ी में की आत्महत्या, वजह भी हैरान करने वाली

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

चंडीगढ़ के साथ सटे पंचकूला शहर के सेक्टर-27 में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कर्ज में डूबे एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में दो दंपत्ति, तीन मासूम बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल अपने परिवार सहित पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून वापस जाते हुए उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का यह कदम उठाया।

सभी के शव एक कार में मिले हैं। कार देहरादून नंबर की बताई जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी है। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात लगभग 11 बजे पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिली कि सेक्टर 27 के मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में पड़े हंै।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार छह लोगों को सेक्टर-26 के निजी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया। घर से बाहर एक और व्यक्ति तड़पते हुए निकला। पुलिस टीम उसको उपचार के लिए सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में ले गई। मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल और उसके पिता देशराज मित्तल और उनके परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है।

सूचना मिलने के बाद डीसीपी हिमाद्रि कौशिक समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रवीन मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था, जो चल नहीं पाया। उसमें उनको भारी घाटा हुआ।

इसी कारण परिवार कर्ज में डूब गया था। हालत इतनी खराब थी कि परिवार का गुजारा भी नहीं हो पा रहा था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है और हर कोई इस दुखद त्रासदी से सदमे में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया ने भी मौके पर स्थिति का जायजा लिया।

डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिकके  के बोल

पंचकूला की डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिकके ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छह लोगों को पंचकूला के एक निजी अस्पताल लाया गया है। जब वह यहां पहुंचे तो पता चला कि वे सभी मर चुके हैं। एक अन्य व्यक्ति को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल लाया गया, उसे भी मृत घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है और सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने जांच के लिए मौके से लिए हैं।

मृतकों में देहरादून निवासी 42 वर्षीय निवासी प्रवीण मित्तल, उनके माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। आगे की करवाई जारी है। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कलयुगी पिता की घिनौनी करतूत, अपनी मासूम बेटी को बनाया हवस का शिकार

हिमखबर डेस्क  उपमंडल धीरा के अन्तर्गत आने वाली थुरल तहसील...

हिमाचल निर्माता को ‘भारत रत्न’ देने की मांग, विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की अपील

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ....

करुणामूलक नौकरियों के लिए आय सीमा बढ़ाई, 500 पद भरने की मंजूरी, जाने कैबिनेट के बड़े फैसले

शिमला - नितिश पठानियां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की...