भटियात, भूषण गुरुंग
आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के मुख्या द्वार हटली मे भटियात के विधायक विक्रम सिंह जरियाल द्वारा सुलभ शोचालय एव स्नानाघर का उत्घाटन कर के लोगो को समर्पित किया।
विधायक के हटली पहुचने पर वहाँ के स्थानीय प्रधान शिव कुमार की अगुवाई में वहा के स्थानीय लोगों द्वारा हटली पहुचने पर उनको हार व पुष्प देकर समानित किया गया। उसके बाद प्रधान द्वारा मुख्या अतिथि को साल टोपी और मोमेंटो देकर समानित किया ।
उसके बाद विधायक विकम सिंह जरियाल द्वारा हटली के प्रवेश द्वार में 27 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित सुलभ शोचलाय एब स्नानाघर का विधिवत उदघाटन जनता व विभाग की उपस्थिति मे किया गया । उसके बाद विद्यायक द्वारा लोगो के समस्याए सुनी ।और लोगो की कई समस्याओं का समाधान उसी बक्त कर दिया ।
उन्होंने कहा कि अभी कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नही हुआ सभी लोगो को सरकार के गाइड लाइन का पालन करना होगा। मास्क और सोशल डिस्टनसिंग के साथ साथ दो गज की दूरी बनाए रखने को कहा।
इस मौके में विभाग के अधिकारी पंचायत प्रतिनिधि ऒर महिलामण्डल के सदस्य शामिल थे।