सड़क सुविधा से जुड़ेंगी तीसा की छह पंचायतें

--Advertisement--

चुराह- धर्म नेगी

विधानससभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने सोमवार को सेईकोठी पुल से बौंदेड़ी-कुड़थला और गुवाड़ी-डडवाली संपर्क सड़क का शिलान्यास किया। सेईकोठी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि सेईकोठी पुल से बौंदेड़ी-कुड़थला संपर्क सड़क और गुवाड़ी-डड़वाली संपर्क सड़क के निर्मित होने से लगभग छह पंचायतों के लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।

इसी तरह सेईकोठी पुल से गुवाड़ी-डड़वाली संपर्क सड़क के निर्मित होने से ग्राम पंचायत गुवाड़ी के चार गांवों को सड़क सुविधा मिलेगी। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को दोनों संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य को दो माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि दोनों सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है।

लोगों को आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने पर अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें। लोगों की हर समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। चुराह विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्य को तीव्र गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांव को संपर्क सड़क से जोड़ा जा चुका है शेष गांवों को भी संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वेच्छा से सड़क निर्माण को लेकर भूमि दान दें।

कैहला-बसुआ संपर्क सड़क का काम शुरू

ग्राम पंचायत हरतवास में कैहला-बसुआ संपर्क सड़क का निर्माण कार्य भी सोमवार से शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य को संपूर्ण करने के लिए दो महीने की समय सीमा निर्धारित की गई है। इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत सेईकोठी सोनाली रशपा ने विधानसभा उपाध्यक्ष को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी और अधिकतर का मौके पर समाधान भी किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जयंती दुग्गल, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष ताराचंद, मुख्य सलाहकार कैप्टन एमआर ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविद , खंड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जोगिदर सिंह शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत दीवान चंद गुप्ता, प्रधान ग्राम पंचायत गुवाड़ी जन्म सिंह मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...