धर्मशाला, 29 जनवरी, राजीव जसबाल
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य युवा बोर्ड द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए राज्य स्तर पर राष्ट्र निर्माण विशेषकर युवा विकास व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्वैच्छिक युवा संस्थाओं और नोडल क्लबों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव है।
उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार 01 जनवरी, 2020 से 31 दिसम्बर, 2020 तक सामाजिक सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न स्वयंसेवी युवा संस्थाओं और नोडल क्लबों को दिए जायेंगे तथा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली संस्थाओं या नोडल क्लबों को क्रमशः 65 हजार, 50 हजार तथा 35 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संस्थाओं व क्लबों द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा पुरस्कार निर्धारण हेतु विचाराधीन सभी कार्य स्वैच्छिक रूप से किए गए हों व इनका प्रभाव गुणात्मक व संख्यात्मक रूप से सत्यापित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में युवा विकास उन्मुख गतिविधियों एवं समसामयिक युवा विषयों पर निर्णायक पहल, सांस्कृतिक, खेल, सृजनात्मक व साहसिक गतिविधियों का आयोजन, राष्ट्रीय विकास योजनाओं की जागरूकता, नशा प्रवृत्ति रोकथाम व जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, रक्तदान शिविर, जैविक खेती, समसामयिक ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर कार्यवाही, कमजोर वर्गों के उत्थान व कल्याणकारी योजनाओं का प्रतिपादन पर कार्य करनी वाली संस्थाएं ही पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन करने वाली युवा संस्था सम्बन्धित गतिविधियों में आवेदन वर्ष से तीन वर्ष से कार्यरत होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1860 (संशोधित 2006) में पंजीकृत युवा स्वैच्छिक संस्थाएं इसके लिए पात्र होंगी।
उन्होंने बताया कि जिस युवा संस्था को एक बार इस पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया हो, वह तीन वर्षों तक इस पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं कर सकती तथा वह संस्था भी इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होगी जिन्हें इसी वर्ष के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि संस्थाओं अथवा नोडल क्लबों द्वारा एक वर्ष के भीतर जो भी गतिविधियां करवाई गई हैं, उनकी रिपोर्ट फाइल 15 फरवरी, 2021 से पहले कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। युवा संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों का आकलन सम्बन्धित विभागों के सक्षम अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रमाण-पत्रों के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना से सम्बन्धित आवेदन फार्म ॅींजे।चच वत म्.उंपस के माध्यम से प्राप्त करने के लिए कार्यालय के दूरभाष/फैक्स नम्बर 01892-222317 या ई-मेल केवांदहतं/हउंपसण्बवउ पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा आवेदन फार्म कार्यालय से व्यक्तिगत रूप से भी प्राप्त कर सकते हैं।