प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्टाफ नर्स के 21 पदों को बैचवाइज आधार पर भरने के लिए रोजगार कार्यालय को मांग पत्र दिया है। इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करना कर सकते हैं।
हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्टाफ नर्स के 21 पदों को बैचवाइज आधार पर भरने के लिए रोजगार कार्यालय को मांग पत्र दिया है। इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करना कर सकते हैं।
स्टाफ नर्स पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से जीएनएम या बीएससी नर्सिंग होनी अनिवार्य है। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी उप रोजगार कार्यालय जोगिंद्रनगर सुमित ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा जाति वर्ग की श्रेणी का बैच वर्ष 2010, अनुसूचित जाति (बी. पीएल) श्रेणी का बैच जून 2013, अन्य पिछड़ा जाति (वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर) श्रेणी का बैच अक्तूबर 2016 तक मांगा गया है।
इन पदों के लिए आवेदन 15 दिसंबर से पहले पात्र आवेदक रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें ताकि उनका नाम उक्त तिथि से पहले निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भेजा जा सके। यदि किसी भी आवेदक को इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए तो वे रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।