स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ोह में किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण

--Advertisement--

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही प्रदेश सरकार: डॉ. धनीराम शांडिल, बडो़ह क्षेत्र में विकसित होंगी आधुनिक सुविधाएं, सुरक्षा, खेल और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : आर.एस. बाली

नगरोटा बगवां, बड़ोंह, 25 जुलाई – हिमखबर डेस्क

प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ.) धनीराम शांडिल ने आज शुक्रवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के बड़ोह में 6 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करने के उपरांत कही।

स्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त भवन बनने से क्षेत्र की 14 पंचायतों के लगभग 22 हज़ार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इस केंद्र में लगभग 30 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही प्रसव कक्ष (लेबर रूम) की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है, जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर और बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त भवन के बनने से अब बड़ोह क्षेत्र के नागरिकों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और अन्य आधारभूत संरचनाओं में निरंतर निवेश कर रही है ताकि आम जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।

उन्होंने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में लिए गए सुधारात्मक कदमों के चलते हिमाचल प्रदेश एनएएस-2025 सर्वेक्षण में देशभर में पांचवें स्थान पर पहुंचा है, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार के स्पष्ट परिणाम शीघ्र सामने आएंगे।

उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे मशीन, डेंटल चेयर तथा डेंटल एक्स-रे मशीन जैसे आधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित होंगे।

उन्होंने कहा कि इन उपकरणों की स्थापना से न केवल रोगियों की जांच और इलाज की प्रक्रिया अधिक प्रभावी व त्वरित होगी, बल्कि ग्रामीण व दूर-दराज़ क्षेत्रों के लोगों को भी सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं अपने नजदीकी केंद्र में मिल सकेंगी।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) एवं विधायक नगरोटा बगवां आर.एस. बाली विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर परआर.एस. बाली ने कहा कि बडोह क्षेत्र में आम जनता की सुरक्षा व सुविधा को प्राथमिकता देते हुए बडोह बस स्टैंड से लेकर बडोह बाजार तक सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसके साथ-साथ बाजार क्षेत्र का समग्र सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा, जिससे लोगों को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित वातावरण मिलेगा।

उन्होंने बताया कि युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने और क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को साकार करने के लिए बडोह में एक अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जाएगी। यह प्रोजेक्ट पर्यटन विभाग के माध्यम से क्रियान्वित होगा, जो स्थानीय युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेगा।

आर.एस. बाली ने यह भी बताया कि रात्रिकालीन रोशनी व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरोत्री, सुन्ही, एरला, रड्ड और नगरोटा बगवां के प्रमुख चौराहों पर बड़ी सोलर लाइटें लगाई गई हैं।

इससे न केवल स्थानीय लोगों को रात के समय बेहतर रोशनी मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह एक अहम कदम साबित होगा।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, एसडीएम मुनीष शर्मा, तहसीलदार बडो़ह मेघना गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी, एमओएच डॉ. राजेश सूद, बीएमओ डॉ. रूबी भारद्वाज, डीएम एचआरटीसी पंकज चड्डा, ब्लॉक कांग्रेस से मानसिंह चौधरी, बीडीसी अध्यक्षा अंजना, रोगी कल्याण समिति के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

प्रसव में देरी से बच्चे की गर्भ में मौत, वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज पर फिर उठे सवाल

सिरमौर - नरेश कुमार राधे डॉ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल...

शहर में कूड़ा न उठने की अस्थायी समस्या जल्द होगी दूर- रोहित राठौर

हिमखबर डेस्क हाल ही में क्षेत्र में हुई भीषण वर्षा...

1 अगस्त से बदलेंगे ऑनलाइन पेमेंट के नियम, बेलेंस चेक से लेकर ऑटो पेमेंट तक में हुआ चेंज

हिमखबर डेस्क डिजिटल भारत में जो करोड़ों लोग रोज ऑनलाइन...