स्वारघाट/बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत बैहल कोंडावाला तरसूह नैनादेवी में रविदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई ग्राम पंचायत कोंडावाला के प्रधान प्रदीप ठाकुर बैहल पंचायत के उप प्रधान हरपाल ठाकुर बैहल पंचायत के पूर्व उप प्रधान राजीव ठाकुर तरसूह पंचायत के उपप्रधान गूरदर्शन सिंह बंटी ने कहा है कि गुरु रविदास जी एक महान दार्शनिक कवी और समाज सुधारक ओर महान समाजसेवक थेे।
जिन्होंने ऊंच-नीच के बीच खाई को भरने का प्रयास किया गुरु रविदास जी एक महान संत और महान समाज सेवक थे इस मौके पर संगत द्वारा जगह जगह लंगर भी लगाए गए।