चम्बा – भूषण गुरुंग
स्वामी श्री राजेश्वरानन्द भारती नर्सिंग ट्रेनिंग संस्थान, ककीरा जिला चम्बा (हि प्र) में (जी. ऐन. एम् .एवं ऐ. ऐन. एम् .)
की प्रशिक्षु छात्राओं ने प्रदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
जी. ऐन. एम् प्रथम वर्ष की कुमारी स्नेहा राणा ने प्रदेश में प्रथम स्थान, कुमारी शालू ने चौथा एवं कुमारी वर्षा ने छटा स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम ऊँचा किया है।
वहीँ ऐ. ऐन. एम्. की कुमारी प्रिया ने प्रदेश में प्रथम स्थान, कुमारी भारती ने दूसरा स्थान व कुमारी शाइनी एवं कुमारी रुचिका ने सातवां स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम ऊंचा किया।