शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग गठन की मांग को लेकर सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच 12 अप्रैल को राजधानी शिमला में धरना देगा। मांग पूरी ना होने पर 20 अप्रैल को स्वर्ण समाज से जुड़े सैकड़ों लोगों के साथ सयुंक्त मंच हिमाचल प्रदेश विधानसभा का घेराव करेगा।
नाहन में मीडिया से बात करते हुए सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष रुमीत सिंह ठाकुर ने कहा कि सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच ने मुख्यमंत्री से मिलकर 90 दिन का समय आयोग के गठन को लेकर दिया था जो 20 अप्रैल को पूरा हो रहा है मगर अभी तक सरकार इस बारे में कोई निर्णय नहीं ले पाई है।
उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल से शिमला में सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच के तले धरना शुरू होगा शुरुआत के 3 दिनों के भीतर सरकार न कोई निर्णय नहीं लिया तो उसके बाद आमरण अनशन शुरू किया जाएगा वही 20 अप्रैल को सचिवालय का पूर्ण रूप से घेराव किया जाएगा। सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने एक पैगाम मुख्यमंत्री के नाम कार्यक्रम शुरू कर निर्णय लिया है कि जिसके तहत हर परिवार से एक पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय में जाएगा।
जिसमें मांग की जाएगी कि प्रदेश में जल्द स्वर्ण आयोग का गठन किया जाए। संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 20 अप्रैल से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में करीब एक लाख पत्र पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जयराम सरकार ने हाल में शगुन योजना चलाकर एससी एसटी व ओबोसी वर्ग की बेटियों को 31 हजार रुपए देने का निर्णय लिया था।
जिसका सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने विरोध किया और सरकार ने मांग मान कर अब स्वर्ण समाज की बेटियों को भी इस योजना का लाभ देने लेकर योजना में संशोधन किया है।