नूरपुर 25 जनवरी, देवांश राजपूत
पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान वन मंत्री श्री राकेश पठानिया स्थानीय बचत भवन में मौजूद रहे। इस मौके पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर परिषद के पार्षद, ज़िला परिषद, ब्लॉक समिति के सदस्य तथा पंचायतों के प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित रहे।
वन मंत्री ने कहा कि पचास वर्ष के इस सफर में मुश्किलों के बाबजूद भी हिमाचल ने एक मजबूत इरादे से आगे बढ़ते हुए पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में विकास की एक नई इबारत लिख कर मिशाल पेश की है। उन्होंने कहा कि इस विकास का श्रेय प्रदेश सरकारों के साथ-साथ यहां के मेहनतकश लोगों को जाता है, जिनके कठिन परिश्रम से विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं।
वन मंत्री ने लोगों को पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष तथा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विकास की यात्रा को निरंतर जारी रखने में प्रदेशवासियों का सहयोग प्रदेश सरकार को मिलता रहेगा।