राजा का तालाब – अनिल शर्मा
यूथ क्लब गोलवां की तरफ से 20 मार्च को स्वर्गीय चैयरमैन कर्मचंद की याद में एक दिवसीय बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोलवां में आयोजित की जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए क्लव सदस्य पंकज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक टीम को एंट्री फीस के रूप में पांच सौ रुपए की राशि जमा करवानी अनिवार्य होगी।
पंकज ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21 हजार की नगद राशि के साथ ट्रॉफी ब उपविजेता टीम को 11हजार की राशि के रनर अप की ट्रॉफी दी जाएगी।जबकि प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी वेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब से नवाजा जाएगा।
प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए 7018115004 व 9816567997 पर संपर्क किया जा सकता है।