स्वयं सहायता समूहों की समीक्षा बैठक आयोजित

--Advertisement--

Image

ऊना, 6 अप्रैल: अमित शर्मा

जिला ऊना में कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूहों के लिए आज डीआरडीए सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर ने की।

बैठक में पीओ संजीव ठाकुर ने स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद तैयार करने तथा बेचने में पेश आ रही समस्याओं बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने जिला ऊना में सोमभद्रा ब्रांड से जुड़ी हुई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के कार्यों को सराहना भी की।

उन्होंने कहा कि जिला ऊना की महिलाओं को सोमभद्रा ब्रांड के तले एक बहुत बड़ा मंच मिला है जहां वह अपने तैयार उत्पाद को बेच सकती हैं।

संजीव ठाकुर ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद जैसे आम, नीबू, आंवला, लहसुन, अदरक, मिर्ची व मिक्स आचार, मसाला बड़ी, सेपू बड़ी, हल्दी, शहद, दलिया, सेवियां, पापड़ व मुरब्बा को सोमभद्रा ब्रांड का नाम दिया गया है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को निर्देश दिए कि वह तैयार उत्पादों को निर्धारित मूल्यों पर ही विक्रय करें। उन्होंने एसएचजी महिलाओं को अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद तैयार करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने एसएचजी महिलाओं को निर्देश दिए कि अगर कोई महिला सोमभद्रा ब्रांड से नहीं जुडी है तो वह अपने उत्पाद पर सोमभद्रा ब्रांड का लेबल नही लगा सकती। अगर कोई महिला अपने तैयार उत्पाद को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सेल करना चाहती है तो वह बिना सोमभद्रा ब्रांड लेबल के अपना उत्पाद सेल कर सकती है।

संजीव ठाकुर ने कहा कि उत्पाद के पैकिंग पर सील लगाने के लिए सीलिंग मशीन तथा ब्लाॅक में महिलाओं को अपने उत्पाद सेल करने के लिए कैनोपी की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।

ये रहे मोजुद

इस अवसर पर एमएसडीई से एमजीएनएफ शिवानी कौशल, समाज संयोजिका रंजना बख्शी सहित जिला ऊना की समस्त स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related