स्वतन्त्रता सेनानी सरदार अजीत सिंह की समाधि स्थल पर मनाया स्वतंत्रता सेनानी दिवस

--Advertisement--

डलहौजी – भूषण गुरुंग                                                                  

बुधवार को पर्यटन नगरी डलहौजी के पंजपुला में स्वतन्त्रता सेनानी सरदार अजीत सिंह की समाधि स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कला एवं लेखक मंच डलहौजी के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर चंबा के एस पी अभिषेक यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ.कैप्टन जीएस ढिल्लों ने की।

कार्यक्रम में पहुँचने पर मुख्यातिथि का संस्था के अध्यक्ष एयरकोमोडोर अशोक महाजन व डॉ ढिल्लों ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि सहित मौजूद वरिष्ठ नागरिकों व गणमान्य लोगों ने सरदार अजीत सिंह के समाधि स्थल पर समस्त शहीदों व वीर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिसके उपरान्त सभी गणमान्य लोगों ने पुष्पांजली अर्पित की।

बारिश के बावजूद मौजूद गणमान्य लोगों व विद्यार्थियों का देशभक्ति से ओत प्रोत जज्बा प्रशंसनीय रहा। बारिश की गिरती बूंदे ऐसी लग रही थी, मानों कार्यक्रम में पुष्पवर्षा हो रही हो। मौके पर मुख्यातिथि अभिषेक यादव ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि संस्था के माध्यम से देशभक्त सरदार अजीत सिंह के समाधि स्थल से देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका मिला।

उक्त संस्था द्वारा साहित्य के साथ साथ आयोजित किए जाने वाले ऐसे कार्यक्रम आने वाली पीड़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस अवसर पर डीपीएस के विद्यार्थियों ने देशभक्ति समूहगान प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। मंच का संचालन संस्था के महासचिव बलदेव खोसला ने किया। पंजाब से आई सुशीला भगत ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के दौरान कलम संस्था द्वारा मुक्यतिथि को शाल और टोपी पहना और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं कलम संस्था द्वारा नगर परिषद के कर्मचारी गोगी लाल को उसकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। वहीं इसी कड़ी में शाम को सुभाष चौंक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति के गीत गाए गए।

ये रहे उपस्थित       

अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, तहसीलदार रमेश चौहान, एसएचओ जगवीर सिंह, एयर कोमोडोर अशोक महाजन, किरण चड्डा, करण मोंगा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...