धर्मशाला के कोतवाली बाजार में गुरुद्वारा रोड पर सार्वजनिक शौचालय की हालत खराब, गंदगी को न्योता; शहर की सुंदरता पर धब्बा, लोगों को होती है असुविधा, लेकिन नहीं लेता कोई सुध।
धर्मशाला- राजीव जस्वाल
पर्यटक नगरी धर्मशाला के कोतवाली बाजार में गुरुद्वारा रोड पर एक ऐसा सार्वजनिक शौचालय है, जिसके लिए दरवाजे ही नहीं लगाए गए हैं। हालांकि धर्मशाला घूमने आने वाले पर्यटक तो इस शौचालय का प्रयोग कम करते हैं, लेकिन आसपास स्थानीय दुकानें होने से इसका प्रयोग होता है। बिना दरवाजों का यह सार्वजनिक शौचालय जिला प्रशासन और नगर निगम की बड़ी उपलब्ध्यिों पर भी प्रशन चिन्ह लगा रहा है।
साफ सफाई और स्वच्छता अभियान के लिए प्रशासन कई तरह के अभियान चला रहा है, कई तरह की उपलब्धियों को भी गिनाया जाता है, लेकिन इस शौचालय के दरवाजे की व्यवस्था करना शायद भूल गया है इससे जहां एक ओर गंदगी और बदबू आसपास के क्षेत्र में फैलती है।
वहीं, दूसरी ओर धर्मशाला की खूबसूरती पर भी यह दाग लगा रहा है। पर्यटकों के बीच भी धर्मशाला को लेकर गलत संदेश जा रहा है। यह सार्वजनिक शौचालय कोतवाली बाजार जाने के लिए बाबा मेडिकल स्टोर से होकर एक शॉर्ट रास्ते पर बना हुआ है। हालांकि यहां पर पानी की व्यवस्था के लिए एक टंकी भी रखी गई है।
कचहरी चौक पर बने शौचालय की हालत भी खस्ता
कचहरी चौक पर बने सार्वजनिक शौचालय की हालत भी खस्ता हो गई है। स्थानीय लोगों समेत शौचालय का प्रयोग करने वाले अन्य लोग यह बार-बार शिकायत करते हैं कि शौचालय में साफ सफाई नहीं की जाती है। वहीं हर समय बदबू आती रहती है। कचहरी चौक धर्मशाला का सबसे व्यस्त स्थान है। यहां दिन भर लोग ईधर से उधर आवाजाही करते रहते हैं। लेकिन शौचालय की खस्ता हालत से इसका प्रयोग करने वाले लोगों को असुविधा झेलनी पड़ती है।