सैन्य परम्परा को गए बढ़ाते हुए तीसरी पीढ़ी भी भारतीय सेना में।
नगरोटा सुरियाँ – व्यूरो
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत स्पेल पंचायत बार्ड नम्बर 2 के कर्नल ओम प्रकाश शर्मा व माता पूनम शर्मा के पुत्र चिराग शर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पंचायत का नाम रोशन किया है।
चिराग शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद वर्ष 2022 में उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए हो गया। एक वर्ष के प्रशिक्षण के लिए भारतीय सैन्य अकादमी चेन्नई में भेज दिया गया तथा वहां एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद 9 सितंबर 2023 को प्रशिक्षण पूरा होने पर भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट बने।
अब आगे अपनी सेवाएं राजपुताना राइफल में सेवाएं देंगे।गौरतलब हो कि चिराग शर्मा के दादा सूबेदार जगदीश चंद शर्मा भारतीय सेना में रहे,पिता कर्नल ओम प्रकाश शर्मा भी भारतीय सेना में हैं और सैन्य परम्परा को आगे बढाते हुए तीसरी पीढ़ी में चिराग ने लेफ्टिनेंट बन ये मुकाम हासिल किया।
चिराग शर्मा ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को दिया है। युवाओं को संदेश देते हुए चिराग शर्मा ने कहा कि सफलता की ओर पहला कदम लक्ष्य निर्धारित करना है।
उसके बाद लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। कड़ी मेहनत व लगन के आगे कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती है। उन्होंने कहा कि वह देश सेवा में अपने प्राणों का भी बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे।