स्तुति पठानियां ने दसवीं के परिणाम में पाया आठवां पायदान

--Advertisement--

हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी की छात्राओं ने जिला चंबा का नाम किया रौशन, स्तुति ने आठवा व वर्षा ने ग्यारहवां स्थान हासिल कर भटियात का नाम किया रौशन

चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी की दो छात्राओं ने मैरिट में आठवां व ग्यारहवां स्थान हासिल कर जिला चंबा व भटियात का नाम रौशन किया है। हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेश शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय छात्राओं के परिजनों व शिक्षकों को दिया है।

प्रबंधक दिनेश शर्मा ने बताया कि स्तुति ने (689)98.43% अंक हासिल किए।स्तुति के पिता सुरेंद्र कुमार रा व मा पा चुवाड़ी में गणित के प्रवक्ता हैं व माता टीजीटी आर्ट्स की प्रवक्ता हैं जोकि रा व उ वि बाई का बाग में कार्यरत हैं। स्तुति चुवाड़ी स्कूल आने जाने के लिए रोज़ाना 26 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल पंहुचती है और घर में रोज़ाना चार से छह घंटे पढाई करती है। स्तुति का सपना है वह भारतीय सेना में अपनी सेवाए देना चाहती है।

वहीं स्कूल की दूसरी छात्रा वर्षा के पिता सोहन सिंह एव॔ माता मोनिका राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं वर्षा ने 686(98%) अंक हासिल कर प्रदेश में ग्यारहवां स्थान हासिल किया है।वर्षा का सपना है कि वायु सेना में अपनी सेवाए देना चाहती है।

हिमालयन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना शर्मा ने बताया कि स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत है और स्कूल के 29 विद्यार्थीयों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए है। यह स्कूल के लिए काफी हर्ष का विषय है। उन्होंन विद्यार्थीयों की इस सफलता श्रेय स्कूल के स्टाफ व परिजनों को दिया है। हिमालयन पब्लिक स्कूल हमेशा विद्यार्थीयों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...