स्टूडेंट्स ने सीखे फायर सेफ्टी के गुर
शाहपुर – अमित शर्मा
डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक स्कूल मनेई में बच्चों को आग से बचाव के तरीके बताए गए। इस मौके पर स्कूल कैंपस में बच्चों को दिखाया गया कि आग लगने पर क्या करना चाहिए।
फायर ऑफिसर ने स्कूल के बच्चों को आग सुरक्षित बचने और आग पर काबू पाने के तरीके बताए। कैंपस में आग लगाकर उसको बुझाकर बच्चों को लाइव दिखाया।
स्कूल प्रिंसिपल दिनेश कौशल के बोल
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश कौशल ने कहा कि आज के समय में हर समस्या से निपटने के तमाम तरह के उपाय उपलब्ध हैं। आगजनी जैसी आपदाओं से बचाव के लिए तमाम तरह के उपकरण मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि यदि हमें पहले से इसके बारे में जानकारी हो तो आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।जिसको लेकर आज बच्चों को आग लगने की स्थिति बचाब के बारे में जानकारी प्रदान की गई।