शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य नवरंग उत्सव का समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन पर आयुष ग्रुप ऑफ कम्पनी के चैयरमैंन जितेंद्र सिंह सोढ़ी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जिसमें इंडियन आइडल फेम शर्मा ने धमाकेदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

उंन्होने श्री गणेश भजन से अपनी गायकी का सिलसिला शुरू किया और तेरे जैसा यार कहां पर समाप्त किया। इस बीच ले जाएं तुम्हे कहां, यह जो हल्का-हल्का सरूर है, जीने के हैं चार दिन,दिल दैणा दिल लैणा सौदा खरा खरा आदि गानों पर दर्शकों को खूब नचाया।

पांडाल में मौजूद हर कोई नाचने पर बिबश हो गया।कार्यक्रम में प्रशंसकों द्वारा अनुज शर्मा के साथ सैल्फी लेने का दौरा भी बना रहा।वहीं महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया व प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा ने गायक अनुज शर्मा को पहाड़ी टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

