सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिस्टल से हवाई फायरिंग का वीडियो, मामला दर्ज

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर

जिला सोलन के परवाणू थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। यह घटना तब उजागर हुई जब एक स्थानीय निवासी ने उक्त युवक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल होते देखा और इसकी शिकायत पुलिस को दी।

शिकायतकर्ता जो कि परवाणू तहसील कसौली का निवासी है ने थाना परवाणू में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि “परवाणू की आवाज” नामक फेसबुक आईडी के पेज पर एक व्यक्ति का वीडियो देखा, जिसमें वह पिस्टल से हवा में गोली चला रहा था। शिकायतकर्ता के अनुसार यह घटना चक्की मोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट के आसपास की प्रतीत हो रही है।

पुलिस के अनुसार, इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति द्वारा की गई फायरिंग से न केवल कानून का उल्लंघन हुआ है, बल्कि मौके पर मौजूद अन्य लोगों की जान को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ। शिकायत के आधार पर थाना परवाणू में भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1B)(i) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 125 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कौन है, फायरिंग में प्रयुक्त हथियार लाइसेंसी था या अवैध, और यह घटना वास्तव में किस स्थान पर हुई। परवाणू पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...