सोलन, 27 फरवरी – रजनीश ठाकुर
बड़ोग में कुछ दिन लाइट-कैमरा-एक्शन की गूंज रहेगी। वजह है शूटिंग। “मेट्रो इन दिनों” की शूटिंग के लिए सारा अली खान व आदित्य रॉय कपूर मंगलवार को बड़ोग रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं।
विश्व हेरिटेज रेलवे ट्रैक कालका शिमला पर बड़ोग रेलवे स्टेशन स्थित है। यह दार्शनिक स्थल हर किसी को रिझाता है। इन दिनों फिल्म मेकर्स को बड़ोग की सुंदरता रिझा रही है।
इस फिल्म को निर्देशक अनुराग बसु और फिल्म मेकर भूषण कुमार मिलकर बना रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘मेट्रो इन दिनों’ हैं।
सारा अली खान ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अपना आभार सोशल मीडिया पर व्यक्त किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित और आभारी हूं।