सोलन में बदमाशों की दादागिरी, ठेकेदार की कनपटी पर रखी बंदूक; मांगी पांच लाख की फिरौती

--Advertisement--

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी नालागढ़ में गोली चलने और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है, बदमाशों ने बंदूक की नोक पर ठेकेदार से काम मांगा, ठेकेदार से आरोपियों ने मांगी पांच लाख की फिरौती की मांग की।

सोलन – रजनीश ठाकुर

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी नालागढ़ में लगातार दूसरे दिन फिर गोली चलने और फिरौती मांगने की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। अब मामला नालागढ़ के ढेरोंवाल के निकट बन रहे प्रदेश के एकमात्र मेडिकल पार्क की कंस्ट्रक्शन साइट का है।

यहां शुक्रवार को कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेकेदार काम पर लगा था, इसी दौरान एक स्विफ्ट कार आती है। कार से तीन लोग बाहर निकलते हैं और ठेकेदार की गाड़ी के पास पहुंचकर उससे उन्हें काम देने की बात करने लगते हैं। ठेकेदार ने काम नहीं होने की बात कही।

ठेकेदार जगदीश पाल ने बताया की इतना बोलते ही उनमें से एक नए कट्टा निकाल लिया। उन्होंने कहा की वह जल्द ही नई मशीन लगाएंगे और आपको लोगों को काम देने का प्रयास करेंगे। इतना कहने के बाद उन्होंने ठेकेदार का नम्बर ले लिया और वहां से चले गए।

जगदीश ने बताया कि वह कुछ देर बाद वह फिर लौट आये और सीधा मेरी गाड़ी में आकर बैठ गए। उन्होंने मुझपर पर बंदूक तानी और पांच लाख हर महीने देने की बात कहने लगे और कहा कि नहीं दिए तो काम नहीं करने देंगे।

इतने में वहां ठेकेदार ऑपरेटर गुरमीत आ गया और उसने कहा कि बंदूक क्यों निकाल रहे हो, इसे अंदर करो। इतने में वह हवाई फायर करते हैं और ऑपरेटर के मुंह और सिर पर हमला करके फरार हो जाते हैं।

उसके बाद पुलिस को सारे मामले की जानकारी दी गई और टीम सहित डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...