सोलन, जीवन वर्मा
सोलन माल रोड़ पर लगी आग जिससे दो दुकाने जल कर राख हो गई है , जिससे करीब 50 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है ! प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई गैस सिलेंडरों में धमाके हुए है !
सोलन के माल रोड में साहनी मैडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सिलिंडर के धमाकों से पूरा बाजार दहला उठा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार फिलहाल करीब 50 लाख रुपए के नुकसान आकलन लगाया जा रहा है।