शाहपुर – कोहली
सॉइल स्कूल ऑफ बिजनेस डिजाइन गुडगांव के बच्चो ने रविवार को मझग्रां (लदबाड़ा) में पंचायत भवन व गांव क्षेत्र का भ्रमण किया और उन्होंने पंचायत की कार्यप्रणाली को जाना। इस दौरान कार्यकारी प्रधान योगराज चड्डा ने पंचायत भवन में बच्चों को विभिन्न जानकारी दी और बताया कि पंचायत केसे कार्य करती है।
बच्चे लदबाड़ा गांव के लोगों से भी मिले और लोगों के रोजगार को जाना और उनकी विभिन्न परेशानियों को समझा। वहीं भ्रमण पर आए हुए बच्चो ने बताया कि हमे पंचायत में आ कर बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला। उन्होंने पंचायत प्रधान सहित सभी गांव वासियों का धन्यवाद किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यकारी प्रधान योगराज चड्डा, वार्ड पंच सुभासना देवी सहित, विधि धीमान, सेंधिया ठाकुर, आदित्य तिवाड़ी, लवी विस्वास, प्रतीक सिंह, मधारिका शर्मा, मोमिता, रिथम बाजपई, गौरव पंचोली, प्रवब्ध चतुर्वेदी, श्रेया सिंह आदि बच्चे भी मौजूद थे।