सैंज में एयरटेल कनेक्टिविटी बहाल, आवश्यक सेवाओं की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर

--Advertisement--

उपायुक्त ने औट-बंजार सड़क मार्ग पर धामण में हुए भूस्खलन का जायजा लिया

हिमखबर डेस्क

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आज औट – बंजार सड़क मार्ग पर धामण में हुए भूस्खलन  का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मार्ग को बहाल करने के लिए कार्य को तेजी से आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग को आज सायं तक बाली चौकी तक के लिए बहाल कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मार्ग मे अनेक स्थानों पर भूस्खलन से क्षति पहुंची है। मार्ग को बहाल करने का कार्य भी तेजी का साथ गतिमान है। उपायुक्त ने लारजी- सैंज मार्ग का भी जायजा लिया तथा तलाडा तक मार्ग का निरीक्षण करके इसे शीघ्र भारी वाहनों के लिए भी बहाल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गो सहित जिले के रज्जू मार्गों को खोलने का अभियान भी लगातार जारी है तथा लारजी- सैंज मार्ग को भी हल्के वाहनों के यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण आई आपदा से जहां कुल्लू जिले की प्रत्येक घाटी में जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है तथा सड़क बिजली एवं पानी जैसी आवश्यक सेवाओं पर भी असर पड़ा।

वहीं जिला प्रशासन इन आवश्यक सेवाओं की प्रत्येक क्षेत्र में बहाली के लिए रात दिन कार्य कर रहा है। सड़कें, बिजली एवं पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। परंतु लगातार हो रही वर्षा के बावजूद भी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इन सेवाओं की बहाली के लिए रात दिन कार्य कर रहे हैं।

उपायुक्त ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा रात दिन कार्य करते हुए यथाशीघ्र बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। बिजली विभाग द्वारा यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है विभाग ने इसके लिए 200 से अधिक लोग दिन-रात इस कार्य को कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बार-बार भूस्खलन से आ रही समस्याओं तथा जगह जगह सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी कम समय में ही सेऊबाग, बबेली, कुल्लू शहर, खराहल घाटी, भुंतर, बगीचा, बजौरा, पाहनाला, मनाली, नगर, कटराइ के इलाकों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

आज शाम तक लग घाटी की बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य तेजी से चल रहा है तथा अन्य क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को भी अपनी सेवाओं को शीघ्र की शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते आज। सैंज घाटी में एयरटेल का दूरसंचार सिग्नल बहस कर दिया गया है। बंजार में भी एयरटेल की मोबाइल सुविधा बहाल करने के लिये टीम रवाना हो गई हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...