हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के सैंज-आनी-औट नेशनल हाईवे पर सुबह तड़के करीब 5 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे, जो वहां खड़ी 3 गाड़ियों पर टूट पड़े। एक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बाकी दो वाहनों को भी आंशिक नुक्सान पहुंचा।
गनीमत रही कि कार में उस समय कोई सवार नही था जिसके कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।