चम्बा- भूषण गूरुंग
नव चेतना का संचार सभा की मासिक बैठक का आयोजन आज लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस बनीखेत में किया गया। जिसमें प्रशासन की ओर से डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा उपस्थित हुए।
बैठक में नवचेतना संचार सभा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे और समाज में नशे के बढ़ते हुए प्रचलन पर चिंता व्यक्त की। नवचेतना संचार सभा के अध्यक्ष कैप्टन जैसी राम ने कहा कि आने वाले समय में हम ‘सेव द एडोल्सैंस बचपन बचाओ’ अभियान के ऊपर काम करेंगे।
जिसमें गांव-गांव में जाकर और स्कूलों में जाकर बच्चों के साथ काउंसलिंग करके उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा और नशे की कुरीति से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डीएसपी डलहौजी विशाल शर्मा ने कहा की नव चेतना सभा समाज की बेहतरी के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है और क्षेत्र में नशे के खिलाफ जहां भी संस्था को प्रशासन की आवश्यकता होगी वहां पर मदद की जाएगी।
साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबारियों को पकड़ने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।
बैठक में नव चेतना संचार सभा के उपाध्यक्ष रतन, सचिव शकील मोहम्मद, सुनील कुमार, सुभाष साहिल, नीरज अरोड़ा, शेर सिंह, ओम प्रकाश और दीपक भगवालिया, रोशन, बाबू राम विशेष रूप से उपस्थित रहे।