शाहपुर – नितिश पठानियां
गद्दी यूनियन ज्वाली इकाई की बैठक प्रधान केवल सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में 19 फरवरी को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नूरपुर में हुए गद्दी यूनियन के चुनाव की कड़े शव्दों में आलोचना की ओर चुनाव को अवैध बताया ।
प्रधान केवल सिंह ने कहा कि चुनाव में इकट्ठा हुए सेवा निवृत्त अधिकारी और कर्मचारी और अपने आप मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओर राज्य प्रकोष्ठ के नेता बने हुए है वो बताएं कि जब सरकारी सेवा में थे उस समय गद्दी समुदाय के लिए क्या किया।
सेवानिवृत्त होने के बाद गद्दी समुदाय की क्या याद आ गई। उन्होंने कहा कि ये लोग समाज को बांटने की कोशिश कर रहे है और राजनीति की रोटियां सेक रहे है।
उन्होंने बताया कि 6 फरवरी को जो चुनाव हुए था और जो कार्यकारिणी चुनी गई थी, उन्हीं के पास यूनियन का पंजीकृत हुआ दस्तावेज है जोकि असली यूनियन है उन्होंने बताया कि हम सब पंजीकृत यूनियन के साथ है।