बैजनाथ- बर्फू
बकाया देय भत्तों का सरकार जल्द से जल्द भुगतान कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राहत दे। यह मांग हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन (बैजनाथ) ने मासिक बैठक के दौरान की। बैठक की अध्यक्षता प्रधान विधि सिंह ठाुकर ने की। साथ ही चिकित्स बिलों का भुगतान एक वर्ष से नहीं किया गया इस पर भी राहत देने की मांग उठाई गई।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों का महंगाई भत्ते का बकाया एरियर जो कि जुलाई 2015 से देय है, सेवानिवृत्ति के तुरंत पश्चात पेंशन की अदायगी और उनके देय भत्ते की एक माह के भीतर तथा साथ ही 13 प्रतिशत अंतरिम राहत की अदायगी दी जाए।
अक्तूबर में बैठक मुख्यमंत्री के सचिव तथा परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समझौते के अनुसार अक्तूबर माह की पेशन नवंबर की पहली तारीख को खाते में डालना और 19 प्रतिशत महंगाई भत्ता व चार प्रतिशत अंतरिम राहत का भुगतान करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया गया।
बैठक में सुदर्शन कुमार शर्मा, विजय कुमार, रमेश चंद, रामसिंह, अनिरुद्ध त्रिलोक चंद, भूमिचंद, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, दविंद्र कुमार व ध्यान सिंह आदि उपस्थित रहे।