स्वारघाट/बिलासपुर, सुभाष चंदेल
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ स्वारघाट खंड ने एक साधारण समारोह में सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया. इस साधारण समारोह में मार्च 2020 में सेवानिवृत्त हुए जिला विज्ञान प्रवेशक अमृत महाजन, कश्मीर चंद, नरोत्तम धीमान, शांता जी को स्वारघाट खंड की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया.
इस विशेष समारोह में स्वागत खंड के लगभग 40 अध्यापकों ने भाग लिया. समारोह में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पीआर संख्यान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजपा, राम रतन ठाकुर, मस्तराम करम देव गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे.
झारखंड के प्रधान चिरंजीलाल, महासचिव अजय नायक समस्त कार्यकारिणी ने इस सम्मान समारोह के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. विशेष रुप से चमन सिंह ठाकुर मुख्याध्यापक जूभाखढ का सहयोग भी सराहनीय रहा. जिला संरक्षक गीता राम शास्त्री, हुकुमचंद ठाकुर, भाग सिंह, संरक्षक गुरमेल सिंह ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित रहे.