सेवानिवृत्ति से पहले हुआ विदाई समारोह का आयोजन।
सवारघाट – सुभाष चंदेल
राजकीय प्राथमिक शिक्षा खंड सवारघाट द्वारा राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला बैहल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला की केंद्रीय शिक्षक जोगिंदर पाल शर्मा सेवानिवृत हो रहे हैं। उनके सम्मान को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के प्रमुख शख्सितों सहित डीएसपी लुधियाना अशोक शर्मा अनिल शर्मा अध्यक्ष खंड कार्यकारिणी स्वारघाट, निर्मला देवी अध्यक्ष महिला विंग, प्रवीण शर्मा महासचिव महिला विंग, संतोष मैडम संतोष कुमार उपाध्यक्ष स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि और स्कूल स्टाफ एवं अभिभावक भी बड़ी संख्या में इस समारोह में शामिल हुए।
इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित हुए डीएसपी लुधियाना अशोक शर्मा ने सेवानिवृत होने जा रहे जोगेंद्र पाल शर्मा के बारे में अपने विस्तृत जानकारी सांझी की।
खंड स्वारघाट राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि जोगिंदर पाल शर्मा एक बहुत ही मेहनती एवं जुझारू और कर्तव्य निष्ठा वाले व्यक्ति है और उनकी सेवानिवृत्ति होने पर उनकी कमी हमें हमेशा खलती रहेगी।
इस मौके पर जोगिंदर पाल शर्मा ने कहा कि जो मन और सम्मान उनका आज यहां पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा किया गया जिसके बह हमेशा आभारी रहेंगे।
उन्होंने अपने साथियों से अपील की है कि मेरे से कुछ गलत बोला गया हो तो मुझे के क्षमा करें। जोगिंदर पाल शर्मा ने कहा कि हुए आने वाले समय मैं भी राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ और शिक्षा जगत से जुड़े रहेंगे।