कांगड़ा, राजीव जसवाल
कांगड़ा के तक्कीपुर गांव में भद्रकाली माता पिंडी रूप में विराजमान हुई हैं। पंाच फुट खुदाई के बाद पिंडी को बाहर निकाला है। सेवक गुलशन कुमार ने बताया कि उन्हे माता का स्वप्न आया था कि वह उसे पिंडी रूप में जमीन से निकालकर अपने घर के पास विराजमान करे।
उसके बाद उन्होंने बताई हुई जगह पर खुदाई की जहां उन्हें पिंडी के रूप माता ने दर्शन दिए। पिंडी को पालकी में बिठकार लाया गया। तक्कीपुर के चतरा गांव में मां ने अपना यह आशीर्वाद दिया है। गुलशन कुमार ने कहा कि आम जनता मां भद्रकाली के पिंडी रूपी दर्शन कर सकती है।
इस अवसर पर बलदेव राज, कमला देवी, राकेश कुमार, सपना, पूजा, सुनील कुमार, अगमया, अदिति, सुमन, विक्रम, विक्रम, सुनीता व अन्य गांववासी मौजूद रहे।