सेल्फी लेते समय भागसूनाग वाटरफॉल में गिरने से 21 वर्षीय युवक की मौत

31
--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

----Advertisement----

धर्मशाला के पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज स्थित भागसूनाग वाटरफॉल में सेल्फी लेने के दौरान पानी में गिरकर घायल हुए पंजाब के एक पर्यटक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के बटाला स्थित प्रेम नगर निवासी 21 वर्षीय जस्टिन अपने भाई और दो दोस्तों के साथ धर्मशाला घूमने आया था। रविवार शाम करीब सात बजे वे भागसूनाग वाटरफॉल पहुंचे। इसी दौरान जस्टिन एक पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में गिर गया।

घटना के तुरंत बाद उसके दोस्तों ने शोर मचाया, जिससे स्थानीय युवकों को इसकी सूचना मिली। युवकों ने तुरंत पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत में जस्टिन को जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।

टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात करीब दो बजे जस्टिन की मौत हो गई। जांच अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामले की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

गौरतलब है कि भागसूनाग वाटरफॉल पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है, लेकिन यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता बरतने की अपील की जाती है, लेकिन इसके बावजूद पर्यटक सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेने का जोखिम उठाते हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here