सेरी मंच के पास मिल रही मिल्कफैड की शुद्ध देसी घी की मिठाइयां, शुगर फ्री उत्पाद भी उपलब्ध

--Advertisement--

मंडी,  16 अक्टूबर – हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन ने  इस दिवाली पर लोगों के लिए 500 क्विंटल शुद्ध देसी घी की मिठाइयां बाजार में उतार दी हैं। प्रदेश में मिल्कफेड के 30 काउंटरों पर मिठाइयों की बिक्री 15 अक्तूबर से शुरू हो गई है, जो दिवाली की पूर्व संध्या 19 अक्तूबर तक चलेगी।

मिल्क प्लांट चक्कर के यूनिट इंचार्ज विश्वकांत शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए मिल्क फेडरेशन ने इस वर्ष  500 क्विंटल  मिठाइयां तैयार की हैं। त्योहारों के सीजन में  मिल्कफेड की मिठाइयां लोगों को शुद्धता का भरोसा देती हैं। हर साल की तरह इस बार भी मिल्कफेड ने दिवाली पर खास तैयारियां की हैं, ताकि लोगों को देसी घी की शुद्ध मिठाइयां मिल सकें।

हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन ने शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां उपलब्ध कराने के लिए मंडी में सेरी मंच के समीप अस्थाई आउटलेट खोला है। उन्होंने कहा कि शुद्ध, स्वादिष्ट व स्वास्थ्य परक मिठाइयां त्योहार पर जश्न की भावना को और बढ़ा देती हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि क्लीन व ग्रीन दीवाली मनाते हुए इन मिठाइयों के मनभावन स्वाद का आनंद लें।

विश्वकांत शर्मा ने बताया कि सेरी मंच मिल्क फैड आउटलेट पर सस्ते दामों पर शुद्ध देसी घी की मिठाइयां मिल रही है। इस वर्ष मिठाइयों में पिन्नी, पंजीरी, मिल्क केक, सोन पापड़ी, कोकोनट बर्फी, पहाड़ी बर्फी, डोडा बर्फी, रोस्टेड चना बर्फी और ब्राउन पेड़ा के प्रति 400 ग्राम पैक का मूल्य 275 रुपये है।

काजू बर्फी 400 ग्राम 400 रुपये है। मोतीचूर लड्डू 200 रुपए की 400 ग्राम की पेकिंग है। रसगुल्ला, चमचम, रसभरी,गुलाब जामुन, अंगूरी पेठा इत्यादि मिठाइयां 240 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेंगी। वहीं 1000 रुपए तथा 620 रुपए में गिफ्ट पैक भी उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि मिल्कफेड ने डायबटीज वाले लोगों की मिठाई खाने की इच्छा का भी विशेष ध्यान रखा है। अस्थाई आउटलेट पर इस बार शुगर फ्री मिठाइयां भी उपलब्ध हैं। विशेष तौर पर पहाड़ी बर्फी, कोकोनट बर्फी और मिल्क केक शुगर फ्री में उपलब्ध हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...