सेब से लदे ट्रक ने निजी बस को मारी टक्कर, दोनों वाहन पलटे, 32 घायल

--Advertisement--

सोलन- जीवन वर्मा

परवाणू-शिमला फोरलेन पर जाबली के समीप क्रशर मोड़ पर निजी बस के सड़क में पलटने से कई सवारियां घायल हो गईं। घटना दोपहर बाद की है। सूचना पाते ही धर्मपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि कालका की ओर जा रही निजी बस को सेब से लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस क्रशर मोड़ के पास सड़क में ही पलट गई। उसके बाद ट्रक भी सड़क में ही पलट गया।

बताया जा रहा है कि बस में 32 के करीब सवारियां बैठी हुई थी। घायलों को सीएचसी धर्मपुर ले जाया गया है। अभी तक जानी नुकसान की सूचना नहीं है।

बीते दो दिनों में बस हादसे का यह तीसरा मामला है। शनिवार सुबह बद्दी के समीप एचआरटीसी की बस खाई में गिर गई थी, वहीं शाम के समय दाड़लाघाट के नजदीक भी एचआरटीसी बस का पट्टा टूटने से बस पैरापिट पर हवा में झूल गई थी, लेकिन उसमें कोई घायल नही हुआ था।

अब आज रविवार को फोरलेन पर यह हादसा पेश आया है। सेब से लदे एक ट्रक ने शनिवार को कंडाघाट में भी ब्रेक फेल होने पर टक्कर मार दी थी जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे।

बताय जा रहा है ट्रक नंबर आरजे 14 जीजे 1031 अनियंत्रित हो गया। चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और आगे चल रही निजी बस एचपी 51 ए 3651 को पीछे से टक्‍कर मार दी। टक्‍कर जोरदार होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।

ओवरलोड ट्रक भी टक्‍कर के बाद सड़क पर पलट गया। बताया जा रहा है दोनों ही वाहन सोलन से कालका की तरफ जा रहे थे। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया। धर्मपुर पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस ने प्रत्‍यक्षदर्शियों के भी बयान दर्ज किए हैं।

बस में कुल 32 सवारियां थीं। ड्राइवर व कंडक्टर सहित ट्रक में सवार लोग मौका से फरार हैं। एक आदमी सड़क किनारे ढारे में बैठा था। जिस पर सेब की पेटियां गिरने से उसकी टांग फ्रैक्चर हो गई है।

थाना धर्मपुर पुलिस मौका पर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है। 26 लोगों को अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया, जबकि अन्‍य घायलों को मौके पर ही फर्स्‍ट एड किया गया।

घायलों की सूची

अंजलि शर्मा पत्नी राधा कृष्ण गांव आलोझ डाकघर तुंदल तहसील कंडाघाट जिला सोलन उम्र 35 वर्ष। रेफर।

सूरज पुत्र घनश्याम गांव एंगों डाकघर कोटबेजा तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 28 वर्ष

बालक राम पुत्र शंकर दास गांव कथेड़ बायपास सोलन उमर 48 वर्ष

गीता देवी पत्नी बालकराम कथेड़ बाईपास सोलन व उम्र 45 वर्ष

कौशल पुत्र बालक राम बाईपास सोलन। उम्र 25 वर्ष

निशा पत्नी सोनू गांव व डाकघर बोहली तहसील व जिला सोलन उम्र 26 वर्ष। रेफर।

जसवंत पुत्र सोनू गांव वा डाकघर बोहली तहसील व जिला सोलन उम्र 2 वर्ष 6 माह। रेफर

जय कृष्ण पुत्र पवन कुमार जघोड़ी डाकघर मंझयार तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 52 वर्ष। रेफर

आशा पत्नी जयकृष्ण गांव जघोड़ी डाकघर मंझयार तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 52 वर्ष।

नरजीत तमिल पुत्र मनवीर तमिल गांव कंचनपुर दोधारा चांदनी नेपाल उम्र 40 वर्ष। ढारे में बैठा व्यक्ति। रेफ

शीला देवी पत्नी हरीकृष्ण गांव कयार डाकघर घोडती तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 70 वर्ष

शंभू पुत्र ललन गांव कोकिल पट्टी मोदी थाना किशनपुरा तहसील तमकुही राज कुशीनगर उम्र 30 वर्ष

वासुदेव पुत्र अगर गांव खालवा येलर डाकघर दुदही तहसील तमकुही राज कुशीनगर उम्र 28 वर्ष

लक्‍की पुत्र नंदराम गांव बांझनी डाकघर चायल तहसील कंडाघाट जिला सोलन उम्र 22 व

माही रूप दत्त गांव महेंदो बाग डाकघर सराहा तहसील सराहा जिला सिरमौर उम्र 2 माह। रेफ

हेमलता पत्नी सत्य प्रकाश गांव व डाकघर कुमारहट्टी तहसील व जिला सोलन उम्र 45 वर्ष

गरिमा पुत्री सत्य प्रकाश गांव व डाकघर कुमार हट्टी तहसील व जिला सोलन उम्र 17 वर्ष

सावित्री देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार गांव व डाकघर कुठाड तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 37 व

प्रियांश पुत्र धर्मेंद्र ठाकुर गांव व डाकघर कुठार तहसील कसौली जिला सोलन उमर 13 वर्ष

कनिका शर्मा पुत्री देवेंद्र दत्त शर्मा गांव जामली डाकघर कोटबेजा तहसील कसौली जिला सोलन उम्र करीब 20 वर्ष।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...