केवल सिंह पठानियां ने की वटवला वैशाखी मेले में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत।
लंज – निजी सम्वाददाता
लंज के साथ लगते वटवला के गज खड में होने वाले बार्षिक वैशाखी मेले का आयोजन हुआ जिसमें विधायक केवल पठानिया ने शिरकत की।
कमेटी सदस्यों व स्थानीय लोगों ने विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विधायक केवल पठानिया ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। कमेटी के सदस्यों ने विधायक केवल सिंह पठानियां को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पठानिया ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृति की पहचान होती है पहले मेलों के दौरान ही मेलमिलाप होता था लेकिन वर्तमान में वाटसएप का जमाना है पर फिर भी मेले आज दिन तक अपनी सांस्कृति विखेरे रखा है तभी तो हजारों लोग मेलों को देखने आते है।
उन्होने कहा लंज सीएचसी के लिए 20 करोड 20 लाख रूपये मंजूर करवाऐं है, सुखा हार पेयजल योजना पर भी करोडों रूपये खर्च करके लोगों की पेयजल समस्या को दूर किया जाऐगा ।
30 करोड रूपये की पानी की नई स्किम भी जल्द चंगर को दी जाऐगी ।वहीं लंज कालेज की आईसीटी लैब के लिए 29 लाख रूपये मंजूर करवाया। उन्होने कहा कि जल्द लंज व मोवा के वीच पुल वनाया जाएगा।
वहीं वंद पडी कोटला गुडगांव वस को पुन वहाल किया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए गुव्वर में चार्जिंग स्टेशन खोला जाएगा। उन्होंने कहा यदि कोई भ्रष्टाचार करता है तो उसकी सूचना दें।
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार को कतई सहन नहीं किया जाएगा। पठानिया ने मेले के सफल आयोजन के लिए 11 हजार रूपये सहयोग राशि प्रदान की।
वहीं छोटी माली का मुकावला कुलविंद्र डडोली व नवीन पठानकोट के बीच हुआ जिसमें कुलविंद्र डडोली विजेता रहा। विजेता पहलवान को 7100 व हारने वाले पहलवान को 6100 रूपये देकर सम्मानित किया ।
मेले के दौरान वडी माली का मुकावला राहुल पठानकोट सेफअली 32 मील के वीच हुआ। जिसमें सेफअली विजेता रहा विजेता पहलवान को 9100 व हारने वाले पहलवान को 8100 रूपये देकर पठानियां ने सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर कमेटी के प्रधान प्रीतम सिंह, नरेंद्र पटियाल, सचिव टेक चंद, छोटू राम, पंचायत प्रधान मनेई निशा देवी, पंचायत प्रधान भरूहपलाहड हरनाम सिंह, पंचायत प्रधान हारचक्कियां तिलक राज, पंचायत प्रधान परगोड हेमराज, पंचायत प्रधान अपर लंज रेखा देवी, उप प्रधान भरूहपलाहड भीखम सिंह, पूर्व उपप्रधान तरसेम, मिडिया प्रभारी शाहपुर कांग्रेस विनय ठाकुर, पूर्व प्रधान मनेई रेखा देवी सहित सैंकडों लोग मौजूद रहे।